आज एक शाम गोपाल लाल प्यारे के नाम




 चेतक न्यूज

नीमच। इंदिरा एकादशी के पावन उपलक्ष्य में आज 28 सितम्बर शनिवार को नगर के प्रसिद्ध श्री बिचला गोपाल जी मंदिर सराफा बाजार नीमच पर भव्य कीर्तन रात्रि 8ः30 बजे से प्रभु इच्छा तक रखा गया है। उक्त जानकारी देते हुए पुजारी ओमप्रकाश शर्मा (लाला) ने बताया कि इस अवसर पर भगवान गोपाल जी महाराज के अलौकिक शृंगार दर्शन भक्तों को सुलभ होंगें। भक्तों को फलिहारी प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। मधुर भजनों की प्रस्तुति प्रतापगढ से संजय गोस्वामी और विशाल नाथावत नीमच व मंशापूर्ण म्युजिकल ग्रुप नीमच देंगे। इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित होकर धर्मलाभ लेवें।

टिप्पणियाँ