सवाल नीमच के बच्चों के भविष्य का है !! तरुण बाहेती

 






सवाल नीमच के बच्चों के भविष्य का है !! 

सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों की सभी सरकारी विद्यालयों को शहर से बाहर भेजने की एक सोची समझी साजिश है !! विधायक सांसद में विधानसभा चुनाव से पहले झूठी वाहवाही लेने के लिए भूमि पूजन तो करवा दिया लेकिन सीएम राइज़ स्कूल के नाम पर एक ईंट तक नहीं लग पाई !! 

सत्ताधारी नेताओं ने पहले मॉडल स्कूल शहर से 4 किमी दूर कनावटी में खुलवा दिया फिर सेंट्रल स्कूल को हवाई पट्टी के पास 6 किमी दूर बनवा दिया और अब सीएम राइज़ स्कूल का भी शहर से बाहर 6 किमी दूर हिंगोरिया में भूमि पूजन कर दिया !! जागरूक नागरिकों के विरोध के बाद सत्ताधारी नेता अब सिर्फ दिखावे के नाम पर शहर में पुनः जमीन निरीक्षण के नाम पर फोटो खिचवाने में लगे है जबकि सीएम राइज़ स्कूल का नियम है कि कम से कम 10 एकड़ जमीन से कम सीएम राइज़ स्कूल नहीं बन सकता !! जहाँ शहर क्रमांक 2 विद्यालय में 26 एकड़, जीवाजीराव छात्रावास में 11 एकड़ एवं बंगला नंबर 60 में उपयुक्त जमीन है तो 2-3 एकड़ उपलब्धता वाली जमीन को देखने की नौटंकी क्यों !! जानबूझकर ऐसी छोटी जमीन देखी जा रही है जो नियमों को पूरा हीं नहीं करेंगी तो मजबूरन प्रशासन को सीएम राइज़ स्कूल को शहर से बाहर ही खोलना पड़ेगा और यही तो यहाँ के नेता चाहते है !! हमारे नेताओं के अदूरदर्शिता की वजह से आज गरीब बच्चों का भविष्य संकट में है जो सुख सुविधायें बच्चों को एक वर्ष पहले मिल जानी थी वह आज और एक वर्ष दूर हो गई है !! जबकि जावद एवं मनासा में सीएम राइज स्कूल की बिल्डिंग तैयार होकर स्कूल चालू होने की तैयारी में है !! 


सत्ताधारी नेता तो जानबूझकर गरीब बच्चों को पढ़ाई से दूर करना चाहते है पर मेरा नीमच जिला कलेक्टर,नीमच के बुद्धिजीवी वर्ग,पत्रकार साथियों एवं सामाजिक संस्थाओं से निवेदन है कि नीमच के बच्चों को भविष्य को बचाने के लिए सीएम राइज स्कूल को नीमच में ही स्थापित करवाया जाए एवं कृपया आप भी इस अभियान का हिस्सा बने !! 

धन्यवाद

तरुण बाहेती

टिप्पणियाँ