68वीं राज्य स्तरीय शालेय वूशू एंव कराते प्रतियोगिता मे नीमच के खिलाड़ियों से सुसज्जित उज्जैन संभागीय जूडो टीम ने किया शानदार प्रदर्शन ,1 स्वर्ण, 7 रजत, 19 कास्य पदक सहित कुल 27 पदक जीते
प्रकाश पाराशर, चेतक न्यूज नीमचः- 68वीं शालेय खेलकुद प्रतियोगिता के अर्न्तगत राज्य स्तरीय शालेय वूशू 17,19 वर्ष बालक/बालिका एंव कराते 17वर्ष बालक/बालिका प्रतियोगिता का आयोजन दिंनाक- 14 से 17अक्टूबर 2024 को शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. ग्वालियर परिसर पर किया गया।
इस प्रतियोगिता में 10 संभागो भोपाल, इन्दौर ,उज्जैन, जबलपुर,नर्मदापुरम, रीवा,सागर,ग्वालियर,शहडोल जनजाति विकास विभाग की चयनीत संभागीय टीमों के लगभग 600 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने बालक-बालिका 17,19 वर्ष आयु वर्ग के विभिन्न वजन समुहो में भाग लिया।
प्रतियोगिता मे नीमच के खिलाड़ियों से सुसज्जित उज्जैन संभागीय टीम के 64 खिलाड़ियों ने मुख्य प्रशिक्षक भरत सिंह कुमावत (व्यायाम शिक्षक,शा.बा.उ.मा.वि.क्र.2,नीमच) के प्रशिक्षण में भाग लेते हुए 1 स्वर्ण, 7 रजत, 19 कास्य पदक सहित कुल 27 पदक जीतते हुए, प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन किया, उज्जैन संभाग का नाम गौरवान्वित किया। उज्जैन संभाग के पदक विजेता खिलाड़ी
वूशू मे स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाडी़ -
(1) 17 वर्ष 75 कि.ग्रा वजन समुह में आयूष पिता श्री जसवन्त सिंह
वूशू मे रजत पदक प्राप्त करने वाले खिलाडी़:-
(1) 17 वर्ष 36 कि.ग्रा वजन समुह मे हर्ष कुमावत पिता श्री श्री राजेश कुमावत
(2) 17 वर्ष 48 कि.ग्रा वजन समुह मे आदित्य चौहान पिता श्री ज्ञानेन्द्र सिंह
(3)17 वर्ष 52 कि.ग्रा वजन समुह मे राकेश नागदा पिता श्री मोतीलाल
(4) 19 वर्ष 70कि.ग्रा वजन समुह में सूरज चौधरी पिता श्री विमल
(5) 19 वर्ष 52 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. जानवी पिता श्री मान सिंह
(6) 19 वर्ष 44 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. मिताशी शर्मा पिता श्री चिन्मय
कराते मे रजत पदक प्राप्त करने वाले खिलाडी़:-
(1) 17 वर्ष 32 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. सिया पिता श्री देवकरण
वूशू मे कास्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाडी़:-
(1) 17वर्ष 60 कि.ग्रा वजन समुह में विशाल नागदा पिता श्री श्री अशोक
(2) 17 वर्ष 70 कि.ग्रा वजन समुह में विनय पिता श्री श्री प्रकाश
(3) 19 वर्ष 45 कि.ग्रा वजन समुह में आदित्य पिता श्री रामपाल (4) 19 वर्ष 45 कि.ग्रा वजन समुह में शुभम मडलोई पिता श्री लीलाधर
(5) 17 वर्ष 36कि.ग्रा वजन समुह मे कु. काजल सालवी पिता श्री मनोज
(6) 17 वर्ष 45 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. रक्षा पिता श्री करण सिंह
(7) 17 वर्ष 52 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. अलफिया मंसूरी पिता श्री वसीम
(8) 17 वर्ष 56 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. चैताली पिता श्री किशोर सिंह (9) 17 वर्ष 65 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. स्मिता पिता श्री जितेन्द्र
(10) 19 वर्ष 36 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. अश्विनी कैथवास पिता श्री मनोज (11) 19 वर्ष 48 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. मोनिका पिता श्री अर्जून सिंह
(12) 19 वर्ष 65 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. चंचल पिता श्री श्री राजेन्द्र (13) 19 वर्ष 65 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. हर्षिता पाटीदार पिता श्री विनोद
कराते मे कास्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाडी़:-
(1) 17वर्ष 58 कि.ग्रा वजन समुह में अर्थव पिता श्री रितेश
(2) 17 वर्ष 62 कि.ग्रा वजन समुह में यशराज पिता श्री श्री राजेन्द्र
(3) 17 वर्ष 74 कि.ग्रा वजन समुह में हरीओम पिता श्री सुरेन्द्र (4)17 वर्ष 48 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. निशा जुलियस पिता श्री जुलियस इक्का (5) 17 वर्ष 60 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. गुंजन पिता श्री सूरेन्द्र
(6) 17 वर्ष 68 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. पुर्वांशी पिता श्री कमलेश
इनके अतिरिक्त नीमच के खिलाड़ियों कान्हा गरासिया आजाद वर्मा , कु. सीमा , कु. वंशीका नागलोद ने अच्छी फाईट का प्रदशर्न किया एंव अपने प्रारम्भिक मुकाबले जीते किन्तु पदक जीतने से चुक गए।
इन सभी खिलाड़ियों को श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी महोदय नीमच श्री सी.के.शर्मा ,जिला क्रीडा अधिकारी श्रीमती सावित्री मालवीय , श्री अनील व्यास प्राचार्य शा.उत्कृष्ट विद्यालय नीमच, श्री ओ.पी. बंसल प्राचार्य शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.02 नीमच श्री भारत सिंह परिहार सहीत व्यायाम शिक्षकों स्टाफ सदस्यों सहीत ईष्ट मित्रो एंव परिजनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें