बधाई नीमच ! पूर्व विधायक एवम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संपत स्वरूप जाजू ने नीमच वासियों को बधाई देते हुए बड़ी ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रेषित की है।
श्री जाजू के अनुसार एक लंबे समय से नीमच की जायज़ माँग उड़ान योजना का लाभ नीमच को मिले को स्थानीय मीडिया द्वारा और नीमच के विकास के प्रति समर्पित जागरूक व्यक्तियों द्वारा विगत कई वर्षों नीमच के समाचार पत्रों इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से निरंतर उठाया जा रहा था जिसके फलस्वरूप उड़ान योजना का लाभ नीमच को मिलने जा रहा हैं ! उड़ान योजना का लाभ नीमच को दिलाने में नीमच के मीडिया और पूर्व पदस्थ अधिकारीयो का योगदान सहरानिय रहा हैं !
नीमच के लिये ख़ुश ख़बर !
नीमच की एक लंबे समय से एयर कनेक्टिविटी की माँग उठ रही थी जिसके परिणाम स्वरूप वर्ष 2025 में नीमच हवाई सेवा से जुड़ेगा ! देर से ही सही नीमच को वर्ष 2015 में की गई उड़ान योजना का लाभ मिलेगा बैंगलुरु की स्प्रिट एयर कम्पनी सेवा शुरू करेगी। उक्त जानकारी पूर्व विधायक एवम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संपत स्वरूप जाजू ने दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें