नपा व जिला प्रशासन के अथक प्रयासों से अस्थाई बाजार तो दशहरा मैदान मे हो गया शिफ्ट अब दुसरे चरण में इसकी सुन्दरता को लकर उठाये जाए कदम-पार्षद रानी मसूदी, भारतीय संस्कृति के पावन पर्व पर सफाई व्यवस्था को गंभीरता से लें नपा अध्यक्ष
नीमच। दीपोत्सव पर्व से पहले सम्पूर्ण जिला प्रशासन और नगरपालिका का अमला पिछले कुछ सालों से चली आ रही दीपावली पर लगने वाली अस्थाई दुकानों को अन्यत्र स्थापित करने के प्रयास आखिरकार सफल हुए। जिसमें नीमच जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में डिप्टल कलेक्टर, एसडीएम, एडीएम, केंट टीआई, स्थानिय पत्रकारों, नगरपालिका सीएमओ सहित पूरे अमले को इस कार्य में बेहतरीन सफलता मिली। जिसके लिये समुचा जिला प्रशासन बधाई का पात्र है। अब चूंकि जो एक समस्या लम्बी जद्वोजहज के बाद जड़ मूलत से समाप्त हो गई ऐसे में अब जिला प्रशासन से अपेक्षा है कि शहर के हद्रय स्थल कमल चौक की सुन्दरता में चार चांद लगाने के प्रयास भी शुरू किये जाये। जिससे की शहर जनता को राहत मिल सकें।
उपरोक्त बात वार्ड क्रमांक 20 कांग्रेस पार्षद रानी हाजी साबिर मसूदी ने अपने एक वक्तव्य में कही है। उन्होंने कहा कि मेरे पति पूर्व पार्षद हाजी साबिर मसूदीजी के अथक प्रयासों से नगरपालिका के द्वारा पिछले कुछ सालों से कमल चौक पर स्थापित गुमटी व ठेलों पर व्यवसाय करने वाले लोगों को अन्यत्र जगह देकर यहां से जमशेद पार्क में कारोबार करने के लिये विस्थापित किया गया था। किन्तु शहर हित में अच्छा कदन उठाने के बावजूद मेरे पति के प्रयासों को पलिता लगाने के लिये नगरपालिका में बैठे कुछ भ्रष्ट कारिन्दों व कुछ जनप्रतिनिधियों का लबादा ओढ़े लोगों ने आर्थिक स्वार्थ के चलते यहां की व्यवस्था को बिगाड़ने में कोई कसर बाकी नहीं रखी थी। जिसके चलते क्षेत्र से जुड़े नायका ओली, बोहरा बाजार, दाना गली, पुस्तक बाजार के सम्मानिय व्यापारियों ने मुझे पुनः उत्पन्न हुई इस समस्या के बारे मे बताया। तो मेरे द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति स्वाति गोरव चौपड़ा एवं सीएमओ महेन्द्र वशिष्ट को सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया। तथा व्यापारियों की जायज मांगों को परिषद के माध्यम से पारित करवाया। जिसमें कमल चौक से पुस्तक बाजार कार्नर व पुरानी माहेश्वरी लॉज तक रोड़ निर्माण की मंजूरी के साथ ही फुट के पत्थरों से बनी दीवार को धाराशाही करके पार्किग बनाना मंजूर करवाया है। जिसमें रहमान क्लिनिक, आंजना काम्पलेक्स, फोर जीरो के पिछे वाले मार्ग से लेकर पुरानी माहेश्वरी लॉज तक क्षेत्र में नई सड़क का कार्य दिपावली बाद शुरू किया जायेगा जिससे कि जनता को धुल भरी सड़कों से राहत मिलेगी। जनहित में मेरे द्वारा रखे गये इस प्रस्ताव को नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति स्वाति गोरव चौपड़ा ने भी दलगत राजनीति से हटकर इस सड़क को मंजूरी दी जिसके वर्कआर्डर भी निकल चुके है। इसके लिये भी में नगरपालिका अध्यक्ष को साधुवाद देती हूं।
पार्षद रानी मसूदी ने आगे बताया कि मेरे द्वारा नपा अध्यक्ष को नायका ओली, नर्सिग गली की जर्जर सड़कों के बारे में भी पत्र लिखकर अवगत कराया गया। आशा करती हूं कि जल्दी नपा अध्यक्ष इस दिशा में भी सराहनीय कदम उठाते हुए शहरहित में मंजूरी प्रदान करें। श्रीमति रानी मसूदी ने अंत में अपनी और से नगरपालिका अध्यक्ष को जनहिम में समाचार पत्र के माध्यम से बताया कि भारतीय संस्कृति के पावन पर्व सबसे बड़ा पर्व दीपोत्सव में शेष दिन बचे है जिससे पहले वार्ड क्रमांक 20 के अलावा सम्पूर्ण शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर कदम उठाये क्योंकि शहर भर में लोगों के घरों व दुकानों में सफाई का क्रम चल रहा हैं जिसके कारण कचरा भी अतिरिक्त निकल रहा है। जिसको देखते हुए सफाई कर्मचारियों की बढ़ोतरी की जायें जिससे कि दीपावली पर्व पर शहर साफ सुथरा नजर आये। और हमारा शहर नीमच नम्बर वन की श्रेणी में अग्रसित हो। ये मेरी और से नपा अध्यक्ष को जनहित में समाचार पत्रों के माध्यम से सुझाव दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें