क्या अब प्रदेश शराब कारोबारियों से संचालित होगा - इंजी नवीन कुमार अग्रवाल , सरकार को आम जनता से भी फीडबैक लेना चाहिए
चेतक न्यूज
भोपाल ,मध्यप्रदेश 21 अक्टूबर। मध्य्प्रदेश में निरन्तर शराब माफिया का आतंक विभिन्न क्षेत्रों में फ़ैल रहा है और उसकी प्रमाणिकता भाजपा के विधायक गण सार्वजनिक रूप से बयान देकर एवं पुलिस के सामने दंडवत प्रणाम कर दे रहे है और उसके बाद भी प्रदेश सरकार द्वारा शराब कारोबारियों की मीटिंग आहूत कर उनको आ रही दिक्कतों के सम्बन्ध में चर्चा करना निहायत ही प्रदेश की जनता को माफियाओं के हाथो में सौंपना है। जब प्रदेश में विधायकगण ही इनकी गुंडागर्दी से त्रस्त है तो आम जनता का क्या होगा क्या सरकार का दायित्व नहीं है की वो पीड़त विधायकगणों से एवं जनता से बैठक आहूत कर पूछे की बताओ आपको शराब कारोबारियो से क्या क्या दिक्कते है उक्त प्रश्न आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल ने प्रदेश सरकार से प्रेस नोट के माध्यम से पूछा है।
अग्रवाल ने कहा की आज जानकारी में आया की सरकार शराब कारोबारियों से मीटिंग कर उनकी दिक्कतें पूछेगी तो क्या अब प्रदेश सरकार को शराब माफिया चलाएंगे या बिना शराब कारोबारियों के राजस्व के प्रदेश सरकार संचालित नहीं हो सकती ? क्या प्रदेश सरकार का दायित्व नहीं है की वो प्रदेश की जनता के साथ हो रहे प्रतिदिन के अत्याचारों के बारे में जनता से पूछे ? यह सव्विदित है की प्रदेश में कही पर भी अगर शराब कारोबारी की जमीन है तो उसके पास वाली जमींन के मालिक को मार्किट रेट से 25 पैसे में अपनी जमीन बेचने को मजबूर होना पड़ता है ? क्या सरकार इसके बारे में जानकारी एकत्र करेंगी ? यह कुछ यक्ष प्रश्न है जिनले सवालो के उत्तर जनता सरकार से चाहती है। क्या इसका समाधान सरकार प्रदेश की जनता के सामने प्रस्तुत करेंगी या प्रदेश की जनता को सत्ता के नशे में मदहोश होकर विधायकों के साथ ही शराब माफियाओ के आगे नतमस्तक एवं दंडवत होने के लिए छोड़ देंगी। सरकार को इस पर विचार अवश्य करना चाहिए और विधायकों के साथ ही आम जनता के जान मॉल की सुरक्षा भी सुनिश्चित करना चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें