चेतक न्यूज
नीमच । जिले में पिछले 11 वर्षो से जानी पहचानी सामाजिक कार्यो में हरदम आगे रहने वाली संस्था रोटरी डायमंड ने अपनी विशेष गतिविधियों के अंतर्गत आज शहर के मध्य गरीब बस्तियों में सेवा प्रकल्प किया। क्लब के अध्यक्ष कमल मंगल ने जानकारी देते हुए बताया हर वर्ष हम अपने परिवार अपने बच्चों के साथ खुशियों की दिवाली मनाते हैं लेकिन एक तबका ऐसा भी है जो इस महंगाई के समय में दिवाली की खुशियों से महरूम रहता है ऐसे गरीब बच्चों के लिए प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड ने दीपोत्सव की खुशी गरीब बच्चों के नाम हेतु इस प्रकल्प का आयोजन किया जिसके तहत नवीन कपड़े, खिलोने, पटाखे,पूजन सामग्री,घर सज्जा हेतु माला व अन्य डेकोरेशन सामग्री और मिठाई क्लब सदस्यों की मदद से स्थानीय गरीब आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में वितरित किया। ताकि गरीब बच्चों को भी इस दिवाली पर खुशियां मिल सके। इस अवसर पर क्लब सचिव संजय सोनी, कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग (गगन) हेमंत भंडारी,आशीष गर्ग(बामनबर्डी),धीरज गांधी,सुनील सोनी आदि अन्य सदस्य उपस्थित रहे।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें