जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती मिले कलेक्टर से- खस्ताहाल हो चुके ग्रामीण रास्तों से कराया अवगत,10 कच्चे मार्गो पर कराए डामरीकरण , कलेक्टर ने सड़क महाप्रबंधक को दिए कार्यवाही के निर्देश
प्रकाश पाराशर, चेतक न्यूज
नीमच। कांग्रेस के प्रदेश सचिव व जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती ने कलेक्टर हिमांशु चंद्रा से मुलाकात कर खस्ताहाल हो चुके ग्रामीण रास्ता से अवगत कराया साथ ही नीमच विधानसभा क्षेत्र के करीब 10 कच्चे मार्गों पर डामरीकरण कराने की मांग कलेक्टर के समक्ष रखी। जिस पर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने सड़क महाप्रबंधक को पत्र जारी कर समय सीमा में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
श्री बाहेती ने कलेक्टर को बताया कि नीमच जिले के खेरमालिया से बामनबर्डी, ग्वाल तालाब से पिराना, रातडिया से बोरखेड़ी पानेरी, बिसलवास खुर्द से घसुडी बामनी, बरखेड़ा सोंधिया से चल्दू, तालखेड़ा से बरखेड़ा सोंधिया, पिपलिया जागीर से खडवेलिया, बांसखेड़ा से सकरानी जागीर, बमोरा से भीमाखेडी, पालसोडा से जेतपुरा सहित कई ग्रामीणों की जनता आज भी पक्की सड़कों से महरूम है। बारिश के मौसम में उबड़-खाबड़, किचड़ से भरे रास्तों से गुजरना पड़ता है तथा गर्म और ठंड में कच्चे रास्तों पर उड़ते धूल के गुबार राहगीरों को परेशान करते हैं । श्री बाहेती ने कलेक्टर से कहा कि हजारों ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए इन मार्गों पर डामरीकरण करने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शामिल किया जाए और खस्ताहाल कच्चे रास्तों को डामर के पक्के रास्तों में तब्दील कर ग्रामीण जनता को राहत प्रदान की जाए।
ग्रामीण जनता का हक है, भूलभूत सुविधा-
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा को ग्रामीण क्षेत्रों के कच्चे रास्तों की समस्या से अवगत कराते हुए जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को सड़क अभाव में आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश में स्कूली बच्चों, महिलाओं एवं वृद्धजनों को दलदल भरे रास्ते से निकलना पड़ता है । श्री बाहेती ने कलेक्टर से की गई लिखित मांग में कहा कि अगर इन मार्गों को डामरीकरण सड़कों में तब्दील कर दिया जाए तो न केवल स्थानीय लोगों की सुविधा बढ़ाएगा बल्कि इससे व्यापार और कृषि गतिविधियों को भी बढावा मिलेगा, जिससे संबंधित ग्रामीण क्षेत्रों समग्र विकास भी संभव होगा । श्री बाहेती ने कलेक्टर हिमांशु चंद्रा से मामले में शीघ्रता से उचित कार्यवाही की बात कहीं एवं मांग करी की तत्काल सड़क महाप्रबंधक को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को निर्देशित कर संबंधित कच्चे रास्तों पर पक्की सड़क बनाने प्रस्ताव तैयार कराए। मामले में जिला कलेक्टर श्री चंद्रा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौका स्थल का अवलोकन करने के लिए निर्देशित भी किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें