नीमच के थाना कैंट क्षेत्र अंतर्गत परिजन की डांट से नाराज होकर घर से दूर पहुँचे जिला चित्तौड़ (राजस्थान) के 13 वर्षीय बालक को डायल-100 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया एसपी अंकित जायसवाल करते है प्रत्येक इवेंट की सूक्ष्म मॉनिटरिंग

*नीमच के थाना कैंट क्षेत्र अंतर्गत परिजन की डांट से नाराज होकर घर से दूर पहुँचे जिला चित्तौड़ (राजस्थान) के 13 वर्षीय बालक को डायल-100 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया एसपी अंकित जायसवाल करते है प्रत्येक इवेंट की सूक्ष्म मॉनिटरिंग* 

प्रकाश पाराशर, चेतक न्यूज

नीमच । थाना कैंट क्षेत्र में एक 13 साल का बालक मिला है, जो अपने घर का रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 26-11-2024 को रात्रि 12:17 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल कैंट थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ स उ नि एम एल मकवाना आरक्षक कपिल मीना पायलेट मुस्तकिम ने बालक को अपने संरक्षण में लेकर पूछताछ की, बालक द्वारा बताया गया कि वह छोटी सादडी जिला चित्तौड़ (राजस्थान) का रहना वाला है, परिजन कि डांट से नाराज होकर घर से निकल कर आ गया है। डायल-112/100 जवानों ने बालक से परिजन के नंबर लेकर परिजन से संपर्क कर उन्हे थाना बुला कर सत्यापन उपरांत बालक को सुपुर्द किया । डायल-112/100 जवानों द्वारा परिजन को बालक से मित्रवत व्यवहार करने की सलाह दी गयी। बालक को सकुशल मिलने के लिए परिजन द्वारा डायल-100 जवानों का आभार व्यक्त किया गया।

टिप्पणियाँ