प्रकाश पाराशर चेतक न्यूज
नीमच ,26 नवम्बर। आज आम आदमी पार्टी ने अपना 13 वां स्थापना दिवस एवं भारत का संविधान दिवस पार्टी कार्यालय नीमच पर बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर एवं महान क्रांतिकारी शहीदे आजम भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर देश के संविधान निर्माण एवं देश की आजादी में उनके योगदान को याद किया ।
इस अवसर पर आप के प्रदेश प्रवक्ता इंजी नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा की आज ही के दिन हमारे प्रेरणा स्रोत केजरीवाल जी ने आम जनता को बिजली, पानी ,शिक्षा , स्वास्थ्य , रोजगार , महिला सुरक्षा के लिए जो सपना देखा था और उसके लिए आम आदमी पार्टी की स्थापना की थी आज उसके परिणाम स्वरुप दिल्ली और पंजाब में हम उपरोक्त समस्त सुविधाएं जाती ,धर्म, संप्रदाय, अमीर , गरीब में भेदभाव किये बिना प्रदान कर रहे है और माननीय अरविंद जी ने कहा था की हम राजनीती करने नहीं बदलने आये है और आज देश में जहां जहां चुनाव होते है हर राजनीतिक पार्टी उन मुद्दों को अपने घोषणा पत्र में शामिल कर रही है यह आप की विचारधारा की जीत है और हम उसमे सफल हो रहे है और हमें ख़ुशी है की देश की राजनीती अब बदल रही है।
अग्रवाल ने कहा की भारत में विभिन्न संप्रदाय , जाती, वर्ण , रीती रिवाज ,भाषा है उसके बाद भी विभिन्नता वाले देश में बाबा साहेब ने एक ऐसा संविधान बनाया जिसमे सभी के हित समाहित है और देश में जब जब किसी विषय पर विवाद हुआ है तो उसका हल भी संविधान से ही निकला है. यही संविधान की महानता है। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त कर दोनों महान विभूतियों को याद किया ।
आज के कार्यक्रम में आप के इंजी नवीन कुमार अग्रवाल , विनोद पंवार , नरेंद्र पाटीदार , रमेश गुर्जर , डॉ राजू पाल , प्रहलाद काबरा , फकीरचंद मालवीय , इब्राहिम पठान , भेरूलाल भील पार्षद , भंवरलाल जबड़ा , उदेराम चौहान उपसरपंच ,ओमप्रकाश पाटीदार , नानालाल धनगर , सुनील नागदा , रिजवाना खान , बाबूलाल गायरी , तुलसीराम मेघवाल , एडवोकेट सत्यनारायण ओझा , वकील किशोर गुर्जर एवं अन्य साथीगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें