chetak news
नीमच। शहर में नई उम्र के लडको द्वारा तेजगति से वाहन चलाने का प्रचलन बढता जा रहा है वही नाबालिग बच्चे भी तेजगति से वाहन चलाते हुए पाये जाते है वही ओव्हर स्पीडिंग के कारण दुर्घटनाएं भी बढती जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के निर्देशन में यातायात प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान एवं यातायात की टीम द्वारा नीमच शहर में वाहनों की चैकिंग लगाई गई । चैकिंग के दौरान विशेष रूप से तेजगति से वाहन चलाने , नाबालिग बच्चो द्वारा वाहन चलाने , मोबाईल पर बात करते वाहन चलाने एवं ट्रीपलिंग करते हुए बच्चों को चेक किया गया । चैकिंग के दौरान ऐसे बच्चेे जो तीन तीन सवारी बैठकर वाहन चलाते एवं ओव्हर स्पीडिंग करते हुए पाये गये । उनके वाहन जप्त कर थाना यातायात पर खडे किये गये । वही कुछ बच्चो के माता पिता को मौके पर बुलाकर हिदायत व समझाईश दी गई की वह अपने बच्चो को जो नाबालिग है उन्हे वाहन चलाने हेतु ना दे एवं उन्हे स्कुल या कोचिंग स्वं य छोडने जाये ।
वाहनो की चैकिंग के दौरान यातायात द्वारा 08 वाहन जप्त कर थाना यातायात पर जमा किये गये साथ ही मोडिफाईड सायलेंसर लगी बुलेट को भी चेक किया गया 01 बुलेट को जप्त कर थाना यातायात पर खडा करवाया गया बाद मोडिफाईड सायलेंसर को खुलवाकर थाने पर जप्त किया गया एवं चालानी कार्यवाही की गई । यातायात पुलिस द्वारा कुल 48 चालान बनाकर कुल 19300 रूपये समन शुल्क वसूला गया ।
यातायात पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने एवं सीट बेल्ट लगाकर निर्धारित गतिसीमा का पालन करने एवं शहरवासियों से अपील की गई की अपने नाबालिग बच्चो को वाहन चलाने नही देवे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें