राजपूत क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024 आरसीपीएल सीजन 1 की प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन , फाइनल के संघर्ष मय मुकाबले में राजपूताना वॉरियर्स टीम चैम्पियनशिप जीत विजेता रही




प्रकाश पाराशर, चेतक न्यूज

नीमच ।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला नीमच एवं राजपूत समाज नीमच के तत्वाधान  में खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से पहली बार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन में त्रि दिवसीय 27- 28 व29 दिसंबर को दशहरा मैदान नीमच पर प्रतिदिन सुबह 8 सेशाम 5 बजे तक 5 मैचआयोजित किये  गए।29दिसम्बर को2 मैच ग्रुप सेमीफाइनल के खेलें गए। इसके साथ ही दोपहर 1बजे फायनल मैच खेला गया।

जिसमें स्टार ईलेवन लेवडा टीम ने 91 रन 

 बनाए। जवाब में  राजपूताना वॉरियर्स ने 92 रन बनाकर मैच को जीत लिया।रणजीत सिंह तंवर बबली ने बताया कि  कार्यक्रम का शुभारंभ श्री करणी माता देशनोक एवं महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेता टीम को 51 000 उपविजेता टीम को ₹31000 का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए हिम्मत सिंह, सुरेंद्र बन्ना, बैट्समैन कुलदीप बन्ना व धर्मेंद्र बन्ना को विशेष ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में विधायक दिलीप सिंह परिहार, धर्मवीर सिंह डीपी बना,ठाकुर  नाथू सिंह जी राठौड़, भाटखेडा,भोपाल सिंह जी राठौड़,  कुंवर करण सिंह जी परमाल, सत्येन्द्र  सिंह जी पतलासी, सामंत सिंह जी चौहान, नरेंद्र सिंह सांडा, हीरेंद्र सिंह  हीरु बना, गोपाल सिंह सिसोदिया ,प्रदीप चौधरी, शंभू सिंह जी ,प्रताप सिंह चुंडावत, गजेंद्र सिंह पंवार, लोकेंद्र सिंह शक्तावत पिपलिया राव जी, प्रफुल्ल कठेरिया, पंकज सिंह राठौड़ काली कोटडी, पुष्प राज़ सिंह बावल, मनीष सिंह शक्तावत लॉन्छ, दिग्विजय सिंह आमली खेड़ा, गिरिराज सिंह रूपपुरा, चैतन्य सिंह बसेड़ी भाटी ,राम सिंह शेखावत, योगेंद्र सिंह पंवार राजा भैया, राजेंद्र सिंह पंवार सुवाखेड़ा, बास्केटबॉल कोच बिशनपाल सिंह व ठाकुर मोहन सिंह चौहान, सत्येंद्र सिंह सिसोदिया, नरेंद्र सिंह सांडा मंचासिन थे।प्रतियोगिता का प्रथम मैच सुबह 9बजे सेमीफाइनल मुकाबले में राजपूताना रायफल इलेवन एवं स्टार ईलेवन लेवडा के मध्य खेला गया। जिसमें राजपूताना राइफल्स ने पहले खेलते हुए 87रन बनाए, जवाब में  स्टार लेवड़ा टीम ने 88 रन बनाकर मैच जीत लिया।दुसरा सेमीफाइनल मैच11बजे राजपुताना वारियर्स और दरबार एण्ड दरबार के बीच खेला गया जिसमें टीम दरबार और दरबार ने 94 रंन बनाएं जवाब में राजपूताना वॉरियर्स ने 95र न बना कर मैच जीत लिया। फाइनल मैच स्टार 11 लेवड़ा और राजपूताना वॉरियर्स के बीच खेला गया।

इस अवसर पर कुंवर हिम्मत सिंह चंद्रावत, कुंवर संदीप सिंह पंवार, कमल सिंह चुंडावत, जयपाल सिंह राणावत, करण सिंह आक्या , युवराज सिंह तंवर , ईश्वर सिंह जीरन दशरथ सिंह राठौड़ सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दशरथ सिंह राठौड़ रामनगर ने किया तथा आभार अध्यक्ष हिम्मत सिंह चंद्रावत ने व्यक्त किया।क्रिकेट प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने भाग लिया है। जिसमें  प्रमुख रूप से डी एंड डी इलेवन, फ्रेंड इलेवन, स्टार ईलेवन, राजपूताना वारियर्स ईलेवन, रूपपुरा ईलेवन ,आकली ईलेवन, जय माता दी ईलेवन, बाणेश्वरी ईलेवन ,रॉयल ईलेवन, सनशाइन क्लब ईलेवन, राइफल ईलेवन, रॉयल बना ईलेवन, जय मां गोरजा ईलेवन खोर, जमुनिया रावजी इलेवन , जीरन इलेवन , सरदार क्रिकेट क्लब खेल रही थी।



टिप्पणियाँ