तीन दिवसीय चीताखेड़ा से श्री सांवलिया पैदल यात्रा संघ 3 जनवरी को

  दशरथ माली - 

  चीताखेडा-27 दिसंबर। स्थानीय गांव से राजस्थान के मंडफिया धाम में प्राकट्य ब्रम्हांडनायक श्री सांवलिया सेठ तक  तीन दिवसीय पैदल यात्रा संघ देश में  महामारी से रक्षार्थ व खुशहाली , अमन चैन और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना लेकर श्री श्याम भक्त मण्डल चीताखेड़ा के तत्वावधान में  आगामी दिवस  3 जनवरी 2025 शुक्रवार को निःशुल्क (बीना कोई शुल्क लिए ) पैदल यात्रा संघ  डीजे एवं ढोल ढमाकों के साथ धुमधाम से निकाली जाएगी। पैदल यात्रा संघ तीसरे दिन दिनांक 5 जनवरी रविवार शाम को पहुंचेगी सांवलिया धाम।  चीताखेड़ा से श्री सांवलिया धाम के लिए  तीन दिवसीय पैदल संघ यात्रा  की  बड़े ही स्तर पर तैयारियां की जा रही है। उपरोक्त जानकारी श्री श्याम भक्त मित्र मण्डल के वरिष्ठ राजमल लौहार, नागेश्वर जावरिया, शांतिलाल जैन ने बताया है कि सांवलिया सेठ पैदल यात्रा संघ में शामिल होने वाले पैदल यात्रियों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। पैदल यात्रियों के लिए सुबह-शाम भोजन व्यवस्था पूरी तरह से निःशुल्क रखी गई है और रात्रि विश्राम हेतु व्यवस्था भी पैदल संघ द्वारा की जा रही है। राजमल लौहार, नागेश्वर जावरिया ने बताया है कि जो भी भक्त पैदल चलना चाहते हैं वो अपना पंजीयन निःशुल्क रुप से करवाएं।



टिप्पणियाँ