स्कीम नंबर 9 राधा कृष्ण मंदिर समिति के बने अध्यक्ष मोहन सुरहॆ, चंद्रवंशी ग्वाला समाज छावनी की नवीन कार्यकारिणी का गठन

अनिल जोशी, चेतक न्यूज

नीमच।  चंद्रवंशी ग्वाला समाज छावनी नीमच के कार्यकारिणी का निर्वाचन स्कीम नंबर 9 स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में सभी वरिष्ठ समाज जनों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से घोषित किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में बालकिशन पटेल, शेर सिंह दीवान की उपस्थिति में मंदिर समिति अध्यक्ष पद पर मोहन गंगाराम सुराहा, उपाध्यक्ष पद पर किशन सुराहा ,घनश्याम सतोकिया, सचिव पद पर अनिल सुराहा, सह सचिव पद पर राजकुमार सुराहा, संगठन मंत्री के पद पर मोहन दीवान, पप्पू सुराहा धर्मशाला प्रमुख किशन लाल सुराहा ,रमेश दीवान को निर्वाचित किया गया। इस अवसर पर मुखर्जी मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन राणावत एवं ओमप्रकाश पप्पू हलवाई को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने के उपलक्ष्य में समाज जनों एवं क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा शाल श्रीफल,साफा बंधवाकर एवं बड़ी माला से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्षद कमल शर्मा सहित अनेक समाज जन उपस्थित थे।



टिप्पणियाँ