तस्करों ने नारकोटिक्स अफसर को गोली मारी:टोल पर बोलेरो को इनोवा से ठोंका; डोडाचूरा पकड़ने नीमच से राजस्थान गई थी टीम तस्करों ने नारकोटिक्स अफसर को गोली मारी:टोल पर बोलेरो को इनोवा से ठोंका; डोडाचूरा पकड़ने नीमच से राजस्थान गई थी टीम

चेतक न्यूज 

चित्तौड़गढ़ । केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरी (सीबीएन) की नीमच टीम ने फिल्मी अंदाज में डोडाचूरा से भरी इनोवा कार जब्त की है । इस दौरान एक आरोपी फायरिंग करते हुए भाग निकला । गोलीबारी  एक अफर घायल हुआ है । वाहन की टक्कर से दो कर्मचारी भी घायल हुए हैं । पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।

मामाला राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ के पास नारायणपुरा टोल प्लाजा का है । कार्रवाई शुक्रवार तड़के करीब 4.30 बजे की है । इसका वीडियो शनिवार को साने आया है । सीबीएन की टीम ने इनोवा कार से 345 किलो से ज्यादा डोडाचूरा जब्त किया है । बताया जा रहा है कि डोडाचूरा उदयपुर ले जाया जा रहा था ।



टिप्पणियाँ