प्रकाश पाराशर, चेतक न्यूज
नीमच। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी 27 दिसम्बर को निधन हो गया उन्हीं की श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक नंदकिशोर जी पटेल और विधायक डॉक्टर संपत स्वरूप जाजू जी जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनील चौरसिया जी इन सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के किए हुए कार्यों को याद किया उन्होंने मनरेगा आधार कार्ड राइट टू इनफार्मेशन राइट टू एजुकेशन जैसे देश के प्रधानमंत्री रहते हुए इस कार्य किए हैं जो देश के लिए नींव का पत्थर साबित हुए श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोनू लॉक्स बृजेश मित्तल बृजेश सक्सेना मधु बंसल महेश वीरवाल तरुण बाहेती योगेश प्रजापति गजेन्द्र यादव हिदायत उल्लह खान मनोहर अब मुकेश पोरवाल इक़बाल कुरैशी हरगोविंद दीवान जगदीश पुनर नितिन हसीजा इकराम पहलवान हुसैन कारपेंटर विमल शर्मा इलियास कुरेशी विकास गोयल संदीप चौधरी हारून राशिद विनोद बोरीवाल जावेद दुरानी सोनू खैर मीना कुरील अनीता घनेटवाल समीदा खान रुकसाना खान प्रमोद गोधा हरगोविंद दीवान कमल गोयल बालकिशन नैनवाया जगदीश माहेश्वरी रामगोपाल राठौर नवीन नागदा अमन विनायक सभा का संचालन बृजेश सक्सेना जी ने किया अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें