सिंगोली में फसल लगे खेत पर चलाया बुलडोजर:14 हजार वर्गमीटर शासकीय जमीन से हटाया अतिक्रमण




चेतक न्यूज़

सिंगोली । तहसील के गांव झांतला में शुक्रवार को प्रशासन ने शासकीय भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया। यह कार्रवाई विश्व हिंदू परिषद और ग्रामीणों की शिकायत के बाद की गई। तहसीलदार राजेश सोनी के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने दोपहर में कार्रवाई की ।टीम में नायाब तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी शिव कुमार यादव, रेवेन्यू इंस्पेक्टर और मौज पटवारी शामिल थे।

झांतला निवासी ख्वाजा हुसैन पुत्र रसूल बख्श मंसूरी ने सर्वे क्रमांक 1787 / 2 / 5 की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था इस भूखंड का कुल रकबा 14 वर्ग मीटर है जिसमें से 400 वर्ग मीटर कमदल श्रेणी की और 130 वर्ग मीटर अन्य शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया था अतिक्रमणकरता ने इस जमीन पर पत्थर की दीवार का निर्माण कर लिया था । तहसीलदार राजेश सोनी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई । बुलडोजर की मदद से पत्थर की दीवार को दोस्त कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया की शासकीय संपत्ति पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।




टिप्पणियाँ