चेतक न्यूज़
महू । बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली मध्य प्रदेश के महू में राहुल गांधी जमकर बरसे। बाबा साहेब आंबेडकर और बापू के नाम पर कांग्रेस की 'जय भीम, जय बापू, जय संविधान' रैली आज (सोमवार) को आयोजित हुई । मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और अन्य प्रमुख नेता इसमें शामिल हुए।जीएसटी आप देते हो, रोजगार चाइना के युवाओं को मिलता है
राहुल ने कहा- जीएसटी आप देते हो, मेहनत आप करते हो। पैसा आप खर्च करते हो और चाइना का माल अडाणी-अंबानी हिंदुस्तान में बेचते हैं। चाइना के युवाओं को रोजगार मिलता है। अडाणी-अंबानी को फायदा होता और आपके बच्चों रोजगार छीना जाता है। इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल के दाम कम होते हैं, लेकिन हिंदुस्तान में पेट्रोल का रेट कभी नीचे नहीं जाएगा।
राहुल ने कहा- आपका पैसा अरबपतियों की जेब में जाता है
राहुल ने कहा रेस्टोरेंट-ढाबे पर खाकर जितना जीएसटी आप देते हो उतनी ही अरबपति भी देते हैं। लाखों करोड़ रुपए आपकी जेब से निकाला जाता है। ये पैसा कहां जाता है, सीधा अरबपतियों के अकाउंट में जाता है। 16 लाख करोड़ मोदी ने अरबपतियों का कर्जा माफ किया है। ये आपका पैसा था। कर्जा आपके पैसे से माफ हुआ। मैं पूछना चाहता हूं कि किस किसान, किस मजदूर का पैसा माफ करते हैं।
राहुल बोले-संविधान खत्म हो गया उस दिन कुछ नहीं बचेगा
राहुल गांधी ने भागवत के एक बयान पर कहा कि ये सीधा संविधान पर आक्रमण है। लोकसभा चुनाव से पहले संविधान को रद्द करने की कोशिश की। इन्होंने कहा कि 400 सीटें आएंगी तो हम संविधान बदल देंगे। उनके सामने हम खड़े हुए और लोकसभा में 400 पार छोड़ो उन्हें सदन में मत्था टेककर घुसना पड़ा। जिस दिन ये संविधान खत्म हो गया, उस दिन देश के गरीबों के लिए कुछ नहीं बचेगा। दलितों-आदिवासियों-पिछड़ों के लिए देश में कुछ नहीं बचेगा। इनका यही लक्ष्य है।
राहुल गांधी ने भागवत के एक बयान पर कहा कि ये सीधा संविधान पर आक्रमण है। लोकसभा चुनाव से पहले संविधान को रद्द करने की कोशिश की। इन्होंने कहा कि 400 सीटें आएंगी तो हम संविधान बदल देंगे। उनके सामने हम खड़े हुए और लोकसभा में 400 पार छोड़ो उन्हें सदन में मत्था टेककर घुसना पड़ा। जिस दिन ये संविधान खत्म हो गया, उस दिन देश के गरीबों के लिए कुछ नहीं बचेगा। दलितों-आदिवासियों-पिछड़ों के लिए देश में कुछ नहीं बचेगा। इनका यही लक्ष्य है।
महू में आयोजित कांग्रेस की रैली में नीमच से जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया के नेतृत्व में कांग्रेस जन पहुंचे
महू में आयोजित कांग्रेस की जय भीम, जय बापू, जय संविधान' रैली में नीमच से कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया के नेतृत्व में कांग्रेस का एक दल महू पहुंचा। इसमें कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया, कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष विमल शर्मा, उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कमल मित्तल, कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी रहे समंदर पटेल एवं हिदायतुल्लाा खान सहित अन्य कांग्रेसीजन शामिल हुए।
रेवंत रेड्डी बोले- मोदी मोहम्मद गजनी जैसे
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि अगर मोदी की ताकत बढ़ी तो संविधान बदल देंगे। राहुल जी ने ही मोदी जी को रोकने की कोशिश की। मैंने इतिहास में पढ़ा था की मोहम्मद गजनी हिंदुस्तान को लूटने आया था। वैसे ही मोदी जी ने संविधान बदलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे कामयाब नहीं होंगे।
सिंघार बोले- केंद्र में ये लंगड़ी सरकार है
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने भाषण की शुरुआत में जय जय जय जय जय भीम का नारा लगवाया। सिंघार ने कहा, केंद्र में ये लंगड़ी सरकार है। ये कभी भी गिर सकती है। अमित शाह ने लोकसभा में जो बात कही वो दलितों और आदिवासियों का अपमान करने वाली है। भाजपा देश में कभी किसी को एक नहीं कर सकती।
विज्ञापन
देश के सांसद-विधायकों का सौदा हो रहा है-पटवारी
जीतू ने कहा- अंबेडकर ने कहा था संविधान जैसे हाथों में होगा वैसा उपयोग होगा। आज संविधान मोदी जी के हाथों में है। देश के सांसद-विधायकों का सौदा हो रहा है। अमित शाह जी ने संसद के अंदर अंबेडकर का जो अपमान किया वो सोची समझी साजिश है।
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि अगर मोदी की ताकत बढ़ी तो संविधान बदल देंगे। राहुल जी ने ही मोदी जी को रोकने की कोशिश की। मैंने इतिहास में पढ़ा था की मोहम्मद गजनी हिंदुस्तान को लूटने आया था। वैसे ही मोदी जी ने संविधान बदलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे कामयाब नहीं होंगे।
हिमाचल सीएम बोले- राहुल संविधान बचाने वाले सेनापति
हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा की थी। ये यात्रा भाईचारे की थी। आज संविधान की रक्षा के लिए कोई सेनापति के रूप में उभरकर सामने आया तो वे राहुल गांधी हैं।
हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा की थी। ये यात्रा भाईचारे की थी। आज संविधान की रक्षा के लिए कोई सेनापति के रूप में उभरकर सामने आया तो वे राहुल गांधी हैं।
सिंघार बोले- केंद्र में ये लंगड़ी सरकार है
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने भाषण की शुरुआत में जय जय जय जय जय भीम का नारा लगवाया। सिंघार ने कहा, केंद्र में ये लंगड़ी सरकार है। ये कभी भी गिर सकती है। अमित शाह ने लोकसभा में जो बात कही वो दलितों और आदिवासियों का अपमान करने वाली है। भाजपा देश में कभी किसी को एक नहीं कर सकती।
विज्ञापन
देश के सांसद-विधायकों का सौदा हो रहा है-पटवारी
जीतू ने कहा- अंबेडकर ने कहा था संविधान जैसे हाथों में होगा वैसा उपयोग होगा। आज संविधान मोदी जी के हाथों में है। देश के सांसद-विधायकों का सौदा हो रहा है। अमित शाह जी ने संसद के अंदर अंबेडकर का जो अपमान किया वो सोची समझी साजिश है।
पटवारी बोले- राहुल जी देश में सामाजिक सुधार की क्रांति लेकर आए
प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ऐसे नेता हैं जो देश में सामाजिक सुधार की क्रांति लेकर आए। देश को एक करने 4 हजार किलोमीटर की यात्रा की। राहुल गांधी ने संविधान को बचाने के लिए बीजेपी को 400 पार नहीं होने दिया।
प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ऐसे नेता हैं जो देश में सामाजिक सुधार की क्रांति लेकर आए। देश को एक करने 4 हजार किलोमीटर की यात्रा की। राहुल गांधी ने संविधान को बचाने के लिए बीजेपी को 400 पार नहीं होने दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें