नीमच । महाराष्ट्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें नीमच के खड़ावदा गांव के चार बंजारा समाज के युवकों की मौत हो गई । यह सभी युवा कर्नाटक से कंबल बेचकर अपने गांव वापस लौट रहे थे तभी अचानक हुए हादसे में उनकी जान चली गई।
मृतकों की पहचान दीवान पिता मानसिंह बंजारा उम्र 28 वर्ष निर्मल पिता राजू बंजारा उम्र 19 वर्ष विजय पिता कंवरलाल बंजारा उम्र 19 वर्ष विक्रम पिता बद्रीलाल बंजारा उम्र 18 वर्ष हुआ अनिल पिता पप्पू बंजारा जबकि उनके साथी अनिल 19 सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि यह युवक 3 महीने पहले कर्नाटक गए थे और सोमवार रात अपने गांव खड़ावदा लौट रहे थे, रास्ते में उन्होंने ट्रेलर से लिफ्ट मांगी जिसमें लोहे का भारी सामान लगा हुआ था । ट्रेलर के चालक से लिफ्ट मिलने के बाद इन युवाओं ने अपनी बाइक और सामान ट्रेलर में चढा लिया । घटना रात करीब 11:00 बजे हुई जब ट्रेलर की बेल्ट टूटने के कारण भारी समान उन पर गिर पड़ा जिससे सभी चार युवक टेलर के नीचे दबकर मौके पर ही अपनी जान गवा बैठे । मृतकों में से केवल अनिल जो ट्राले के ड्राइवर के पास बैठा था सुरक्षित बच गया । इस हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई । मृतकों के शव मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं और शव को लेकर अपने घर के लिए रवाना हुए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें