एनएसएसजी ने मनाया गणतंत्र दिवस, डॉ चौधरी ने किया ध्वजारोहण

  





Chetak news

नीमच, निप्र। नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस पर्व धूमधाम से मनाया गया। ख्यातिनाम चिकित्सक डॉ एलबीएस चौधरी ने ग्रीन बेल्ट गार्डन पर ध्वजारोहण किया।  मौजूदा सदस्यों की उपस्थिति में जन मन गण राष्ट्रगान शुरू हुआ। डॉ चौधरी के हाथों पौधे भी रोपे गये।

कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ चौधरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।

मुख्यातिथि डॉ लालबहादुर सिंह चौधरी ने मौजूद सदस्यों को गणतंत्र दिवस की बधाईयां प्रेषित करते हुवे कहा कि ग्रुप सेवा गतिविधियों के बहुत अच्छे काम कर रहा है। मै पूर्व में दो बार योग शिविर के दौरान ग्रीन बेल्ट पर अपनी सेवा देने आ चुका हूं।

समारोह में समाजसेवी सन्तोष चौपड़ा ने कहा कि आज हमारा संविधान कानून लागू हुआ मतलब सबको समान रूप से जीने का अधिकार ओर उसी के अंतर्गत हम देश मे जीवन यापन करते है।

समाजसेवी जम्बूकुमार जैन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी उपस्थित ग्रुप सदस्यों को बधाई दी ओर हम मेहनत करने वालों ने जब भी कदम बढ़ाया गीत की सुंदर प्रस्तुति भी दी।

वरिष्ठ सदस्या माधुरी चौरसिया ने कहा कि हमारे यहां लोकतंत्र की नींव कितनी मजबूत है। सभी अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से करेंगे तो हमारा राष्ट्र कितना मजबूत होगा। आपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद व संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के किये कार्यो का भी जिक्र किया।

ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल ने भी अतिथि परिचय, स्वागत भाषण के साथ ही समारोह को सम्बोधित भी किया।

ग्रुप की महिला सदस्या बीना चौधरी, रानी राणा, संगीता शर्मा, आशा सांभर, मीना हरित, राज सिसोदिया, राधिका मिश्रा, दीपशिखा पाठक, वीरेन्द्र सोनी, आयुष कोठारी, वरुण खण्डेलवाल, घनश्याम सेठिया, संजय श्रीवास्तव ने देशभक्ति गीत व कविता की मनमोहक सुरीली प्रस्तुति देकर देश भक्ति का जोश भर दिया।

कार्यक्रम का संचालन ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल 'सोनू' व आभार प्रोफेसर एनके डबकरा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला व पुरुष सदस्य मौजूद थे।



टिप्पणियाँ