दशरथ माली -
चीताखेड़ा -30 जनवरी। मध्य प्रदेश पश्चिमी क्षेत्रीय विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड नीमच संभाग अंतर्गत आउटसोर्स श्रमिक के रूप में कार्यरत हैं। आउटसोर्स श्रमिकों ने बुधवार को त्रेमासिक बोनस के भुगतान समय पर करने को लेकर नीमच जिला कलेक्टर, श्रम अधिकारी जिला नीमच के नाम अधीक्षण यंत्री म. प्र. वि. वि. कं. लि.नीमच को लिखित में हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रेषित किया।
उल्लेखनीय है कि आउटसोर्स श्रमिक प्रदाय एजेंसी मेसर्स ऑल सर्विसेज ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड मुंबई द्वारा बोनस का भुगतान त्रैमासिक अवधि में किया जाता है। लेकिन एजेंसी द्वारा माह अक्टूबर 2024से दिसंबर 2024 तक का त्रेमासिक बोनस का भुगतान आज तक नहीं किया गया है। जिसको लेकर बुधवार को आउटसोर्स श्रमिकों ने कार्यपालन यंत्री मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड नीमच संभाग को एक लिखित में ज्ञापन प्रेषित किया। आउटसोर्स श्रमिकों ने दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि श्रम कानूनों के तहत प्रतिमा त्रैमासिक बोनस का भुगतान वेतन के साथ माह की 7 तारीख तक अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए जो आज तक कंपनी द्वारा कभी समय पर नहीं किया जा रहा है और बोनस के भुगतान के संबंध में कंपनी प्रबंधन द्वारा भी कोई संतोष जनक जवाब भी नहीं दिया जा रहा है। और ना ही वर्तमान में एजेंसी का स्थानीय कार्यालय भी नहीं है, जहां हम लोग समस्या के मामले में संपर्क कर सके। ज्ञापन में बताया गया कि कंपनी नियमानुसार हमारे बोनस का भुगतान अविलंब शीघ्र ही किया जावे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें