मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग एवं कैवल्यधाम योग शिक्षण केंद्र के सहयोग से छ: दिवसीय नि:शुल्क ऑनलाइन योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन






तीसरे दिन लेटकर किए जाने वाले आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास

चेतक न्यूज़

   नीमच।  मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार एवं कैवल्यधाम योग शिक्षण केंद्र, भोपाल के सहयोग से नि:शुल्क ऑनलाइन योग प्रशिक्षण शिविर 27 जनवरी से 1 फरवरी, 2025 तक प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नीमच के अतिरिक्त मध्यप्रदेश के 09 विभिन्न महाविद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत मिश्रा व क्रीड़ा अधिकारी एवं शिविर नोडल अधिकारी श्री संजीव थोरेचा के दिशा-निर्देश पर महाविद्यालय परिसर में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर के तृतीय दिवस पर तितलीयासन, हलासन, नौकासान, भुजंगासन, कुकुटासन, सर्वागासन आदि आसनों का एवं कपालभाति प्राणायाम का अभ्यास कराया गया और उनसे हमारे शरीर को होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया l योग प्रशिक्षण शिविर में कैवल्यधाम योग प्रशिक्षण, भोपाल केंद्र के प्रभारी संदीप दीक्षित जी और लोनावला महाराष्ट्र कैवल्यधाम मुख्य ब्रांच के प्रमुख श्री ओ. पी. तिवारी जी तथा सुबोध तिवारी जी के मार्गदर्शन में कोऑर्डिनेटर योगाचार्य राकेश चौहान जी तथा योग प्रशिक्षिका संध्या चौहान जी एवं नवीन शर्मा, योग प्रशिक्षिक द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तृतीय दिवस पर महाविद्यालय स्टाफ के रूप में श्री विक्रम मेरावत एवं श्री जतिन शर्मा के अतिरिक्त लगभग 30 छात्र-छत्राओ ने हिस्सा लिया और योग का अनुभव किया। इस प्रशिक्षण शिविर के पूर्व इच्छुक प्रशिक्षणर्थियों से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही रूप में पंजीयन की प्रक्रिया करवाई गई ।





                            


टिप्पणियाँ