चेतक न्यूज़
नीमच । मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2025-26 हेतु कॉलेज चलो अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु प्राप्त निर्देशों के अनुरूप प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस, नीमच की कॉलेज चलो अभियान समिति द्वारा अभियान के प्रथम चरण में नीमच क्षेत्र के विभिन्न हायर सेकेंडरी विद्यालयों का सतत भ्रमण किया जा रहा है। 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अगले सत्र हेतु प्रवेश प्रक्रिया एवं अग्रणी महाविद्यालय में उपलब्ध विषयों की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की जा रही है।
शासन द्वारा प्रदान की जा रही हितग्राही एवं छात्रवृत्ति योजनाओं की समस्त जानकारी भी फ्लेक्स, बैनर एवं पंपलेट द्वारा विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही है।
इसी क्रम में जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में हायर सेकेंडरी स्कूल रेवली देवली, हायर सेकेंडरी स्कूल भड़बड़िया, हायर सेकेंडरी स्कूल नेवड, उत्कृष्ट विद्यालय नीमच दिनांक 28/01/25 को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2 नीमच एवं
शासकीय सीएम राइस हायर सेकेंडरी स्कूल नीमच एवं
दिनांक 29/01/25 को शासकीय सीआरपीएफ हायर सेकेंडरी स्कूल नीमच का भ्रमण प्राध्यापकों की समिति द्वारा किया गया एवं विद्यार्थियों एवं विद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक कर विद्यार्थियों को अग्रणी महाविद्यालय में प्राप्त सुविधाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
कॉलेज चलो अभियान के नोडल अधिकारी प्रो आर सी वर्मा, प्रो कमलेश पाटीदार, डॉ नवीन सक्सेना ,प्रो पुष्पकांत भटनागर, डॉ रेखा साहू एवं डॉ सोनू चौहान भ्रमण टीम में शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें