नीमच। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर दिनांक 26 जनवरी 2025 को स्थानीय जवाहर नगर स्थित श्री सिद्धेश्वर
महाकालेश्वर मंदिर पर कनोजिया परिवार की वरिष्ठ शकुन्तला देवी द्वारा झण्डा वंदन किया गया। झण्डा वंदन पश्चात राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इस अवसर पर मन्दिर व्यस्थापिका अभिलाषा (नीतू) कनोजिया सहित बड़ी संख्या में जवाहर नगर वासी भी उपस्थित रहे। साथ ही अयोध्या में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मां शकुंतला राम धुन मण्डली अन्नपूर्णा रसोई भण्डारगृह का उद्धघाटन किया गया। वहीं डीजे साउंड पर सुर मधुर भजनों के साथ एक कलश यात्रा निकाली गई। उक्त कलश यात्रा जवाहर नगर स्थित जांगिड ब्राह्मण धर्मशाला से शुरू होकर पुनः जवाहर नगर विस्तार सिद्धेश्वर महाकालेश्वर मंदिर पहुंची। जहां उपस्थित क्षेत्रवासियों भजन,नृत्य व महाआरती तथा जलवा प्रसादी के पश्चात समापन हुआ। मन्दिर परिसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रभु भक्ति के साथ देश भक्ति के समन्वय को देख वहां उपस्थित क्षेत्रवासी मंत्रमुग्ध हो गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें