चेतक न्यूज
नीमच 21 फरवरी 2025, म.प्र.शासन लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा म.प्र.सिविल सेवा (चिकित्सा परिचर्या) नियम 2022 के तहत प्रदेश के 62 निजी चिकित्सालयों को शासकीय कर्मचारियों और उनके आश्रितों की जॉंच एवं उपचार के लिए सूचीबद्ध अस्पताल घोषित किया गया है।
इस सूची में नीमच के ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल नीमच को जनरल मेडीसीन, जनरल सर्जरी गायकोलोजी, आर्थोपेटिक्स, पॉलीट्रामा एवं न्यूरो सर्जरी की जॉंच एवं उपचार के लिए सूचीबद्ध किया गया है। इसके साथ ही नीमच के ओम हास्पीटल को आर्थोपेडिक्स के उपचार के लिए भी सूचीबद्ध किया गया है
म.प्र.शासन लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग भोपाल के आदेश दिनांक 28 जनवरी 2025 के अनुसार सूचीबद्ध निजी अस्पताल में नीमच जिले के शासकीय सेवक एवं उनके आश्रित सी.जी.एच.एस. भोपाल के पेकेज दर अनुरूप उपचार करवा सकेंगे। सूचीबद्ध अस्पताल शासकीय कर्मचारियों को अग्रिम चिकित्सीय उपचार का स्टीमेंट प्रदान कर सकेंगे। सूचीबद्ध अस्पताल में शासकीय सेवक को उपचार के लिए विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। निर्धारित पेकेज दर सेमी प्रायवेट वार्ड के लिए निर्धारित है, रोगी के जनरल वार्ड में भर्ती होने पर प्रति पूर्ति योग्य राशि निर्धारित पेकेज दर से 10 प्रतिशत कम एवं प्रायवेट वार्ड में भर्ती होने पर 15 प्रतिशत अधिक रहेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें