राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थय कार्यक्रम ‘‘मन कक्ष‘‘ के अर्न्तगत तनाव प्रबंधन सेमिनार पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच स्थित सभागृह में हुआ आयोजित
पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारियो/कर्मचारियों की कार्यप्रणाली एवं तनावपूर्ण कार्यभार के कारण उत्पन्न हुये तनाव प्रबंधन हेतु किया गया सेमिनार एवं स्कीनिंग कैम्प का आयोजन।
कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय नीमच से राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन संचालन के डॉ.के.के. कारपेंटर द्वारा तनाव प्रबंधन सेमिनार में तनाव मुक्त होने संबंधी दिये गये टिप्स।
सेमीनार में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच श्री नवलसिंह सिसौदिया सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी रहे मौजूद।
पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को आदर्श पारिवारिक समन्वय स्थापित किये जाने हेतु दिये गये टिप्स।
प्रकाश पाराशर, चेतक न्यूज
नीमच। पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों का जीवन कार्यप्रणाली के चलते तनाव एवं कार्यभार के कारण उत्पन्न हुये तनाव के प्रबंधन एवं पारिवारिक समन्वय स्थापित किये जाने के उदेश्य से राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम ‘‘ मन कक्ष ‘‘ के अर्न्तगत दिनांक 27.02.2025 को पुलिस कन्ट्रोल रूम स्थित सभागृह में जिला चिकित्सालय नीमच से राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन संचालन के डॉ. के.के कारपेंटर एवं स्टाफ द्वारा तनाव प्रबंधन सेमिनार का आयोजन किया गया ।
सेमिनार के दौरान डॉ. के.के. कारपेंटर द्वारा मानसिक स्वास्थ्य और मानसिक रोग क्या है, शारिरिक,मानसिक विकास में देरी, अत्यधिक डर चिंता या घबराहट, उदासी चिड़चिडाहट या आत्महत्या के लिए विचार, धुम्रपान से बचाव एवं अन्य कई प्रकार की मानसिक बिमारीयों से बचाव तथा मानसिक रोगों के क्या लक्षण हैं, मानसिक रोग क्यों होते हैं व इनके होने की कितनी संभावनाएं होती हैं , मानसिक रोगियों के साथ उनका परिवार व समाज क्या करे और क्या न करें मानसिक रोगों का उपचार कहां कराया जा सकता है मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए आवश्यक आदि विषयों पर जानकारी दी गई।
सेमिनार में नवलसिंह सिसौदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच, रक्षित निरीक्षक विक्रमसिंह भदौरिया, थाना प्रभारी नीमच कैण्ट निरीक्षक पुष्पासिंह चौहान, थाना प्रभारी नीमचसिटी निरीक्षक विकास पटेल, थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक निलेश अवस्थी, निरीक्षक रेडियों मनीष गेहलोत एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें