आप ने मनाई महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि



चेतक न्यूज

नीमच।  आज महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर  आजाद का बलिदान दिवस है और आज ही के दिन 1931 में प्रयागराज इलाहबाद के अल्फ्रेड पार्क वर्तमान में आजद पार्क में अंग्रेजो से लड़ते हुए शहीद हुए थे।  देश के ऐसे महान सपूत आजाद जी की पुण्यतिथि आम आदमी पार्टी ने आजद पार्क नीमच  पर पहुंचकर आजाद जी के  देश के प्रति त्याग ,समर्पण  एवं बलिदान  को याद  कर आजाद जी की आदमकद प्रतिअम पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।  

           इस अवसर पर आप के प्रदेश प्रवक्ता इंजी नवीन कुमार  अग्रवाल , जिलाध्यक्ष विनोद कुमार  पंवार , जिला सचिव चंद्रेश सेन , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला  अध्यक्ष झुंझर अली बोहरा , बालचन्द वर्मा , जोसेफ जडसन एवं अन्य कार्यकर्त्ता बंधु  एवं गणमान्य नागरिक जन उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ