नीमच का दशहरा मैदान बनेगा खाटू धाम राजस्थान के प्रसिद्ध गायक छोटू सिंह रावणा सहित सुरभि चतुर्वेदी आज देगी भजनों की प्रस्तुति
नीमच का दशहरा मैदान बनेगा खाटू धाम राजस्थान के प्रसिद्ध गायक छोटू सिंह रावणा सहित सुरभि चतुर्वेदी आज देगी भजनों की प्रस्तुति
नीमच- तीन बाण के धारी अब तो बाण चलाओ न मुश्किल में है दास तेरा प्रसिद्ध भजन के गायक छोटू सिंह रावणा एवं जयपुर की सुरभि चतुर्वेदी दशहरा मैदान स्थित खाटू धाम में आज 22 फरवरी को शाम 7:30 बजे से बाबा श्याम के अलौकिक दरबार मैं बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति देंगे मोरवी नंदन मित्र मंडल द्वारा लगातार तीसरे वर्ष आयोजित इस भजन संध्या मै भक्तों को इत्र वर्षा,पुष्प वर्षा , छपन भोग, अखंड ज्योत दर्शन का आनंद मिलेगा नीमच जिले के सभी श्याम प्रेमियो से निवेदन है भजन संध्या मै अधिक से अधिक संख्या मैं पहुंच कर बाबा के अलौकिक दरबार का आनंद उठाए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें