चीताखेड़ा की ब्रेकिंग खबर, चीताखेड़ा बिजली विभाग में कार्यरत हेल्पर कर्मचारी के साथ फिर घटी एक ओर घटना
दशरथ माली
चीताखेड़ा-12 मार्च। रामनगर विद्युत ग्रीड से चैनपुरा 11 हजार के व्ही लाइन फाल्ड पड़ी हुई थी, जिसको सुधारने के लिए विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड चीताखेड़ा कार्यालय में हेल्पर के रूप में कार्य कर रहे राकेश गौड़ बुधवार को प्रातः 9 बजे के दरमियान गमेरपुरा रोड़ के साथ स्थित विद्युत खंबे पर सुधार कार्य कर रहा था कि अचानक रिटर्न सप्लाई आ जाने से 20 फीट ऊंचाई से मुंह के बल जमीन पर आ गीरा। जिससे सिर में और अन्य अंगों में गंभीर अंदरुनी चोट लगी तथा हाथ की हड्डी टूट गई।
गंभीर रूप से घायल हेल्पर राकेश गौड़ को तुरंत उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उदयपुर रैफर कर दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें