सीसीआई फैक्ट्री की नीलामी जनता के साथ धोखा,मजदूरों की बकाया हैं करोड़ों की राशि --श्री चौरसिया, सीसीआई फैक्ट्री चालू करने का झूठा वादा करने वाले सांसद गुप्ता नीमच का लगातार दोहन कर रहे –श्री बाहेती

 





जिला कांग्रेस कमेटी का सीसीआई फैक्ट्री व मंत्री पटेल के बयान को लेकर धरना संपन्न,नेताओं ने सुनाई खरीखोटी 

चेतक न्यूज

नीमच । सीसीआई फैक्ट्री को नीलाम कर सरकार ने नीमच जिले की जनता के साथ धोखा किया हैं। वहीं दुसरी और सीसीआई फैक्ट्री में कार्यरत लोडरो को उनके हक का पैसा आज तक नहीं मिला है,लेकिन सांसद सुधीर गुप्ता और भाजपा ने मिलकर सीसीआई फैक्ट्री को स्क्रैप के नाम पर मामूली कीमत में नीलाम कर दिया। फैक्ट्री में कार्यरत रहे मजदूरों को घबराने की जरूरत नहीं है,उनके पास कोर्ट का आदेश हैं और कांग्रेस उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं, जब तक मजदूरों व लोड़रो का पैसा नहीं आएगा। तब तक स्क्रैब को बाहर नहीं जाने देंगे,हम उन लोगों की ईट से ईट बजा देंगे। एक समय वो भी आएगा,आज भले ही भाजपा सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल जनता को भिखारी कह रहे हैं। लेकिन इस प्रदेश ओर देश की जनता समय आने पर बीजेपी को भिखारी बना देगी। यह बात शनिवार को शहर के फॉर जीरो चौराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन को मुख्य रूप से संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कहीं। 

फॉर जीरो चौराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में मप्र सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान के विरोध में तथा नीमच जिले में एकमात्र शासकीय उपक्रम सीसीआई फैक्ट्री के नीलामी को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा नीमच की जनता के साथ की जा रही वादाखिलाफी को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था। यहां यह धरना करीब दो घंटे से अधिक समय तक चला। धरना प्रदर्शन को मुख्य रूप से कांग्रेस प्रदेश सचिव जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती ने भी संबोधित किया। जिसमें श्री बाहेती ने सांसद सुधीर गुप्ता पर सीधे तौर पर हमला बोला,जिसमें उन्होंने सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा नीमच जिले का दोहन लगातार करने की बात कही। उन्होंने आगे कहा कि सांसद सुधीर गुप्ता ने हर बार जनता से वादा किया था की वे सीसीआई फैक्ट्री को प्रारंभ करेंगे लेकिन उन्होंने एक बार फिर नीमच की जनता के साथ वादा खिलाफी कर उसे बेच दिया। जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती ने अपने संबोधन में सीसीआई फैक्ट्री पर विस्तार से प्रकाश डाला,जिसमें उन्होंने कहा कि फैक्ट्री के लोडरों के पैसे बाकी हैं। यह सबसे बड़ी बात है,उन्होंने कहा की एक नहीं बल्कि 80 कर्मचारी पैसा मांग रहे है। ओर वे उच्च न्यायालय से फैसला भी अपने पक्ष में लेकर आए हैं,श्री बाहेती ने कहा कि एक लोडर की 30 से 32 लाख रूपये की राशि बकाया है। तो अन्य सभी की कितनी राशि बकाया होगी,तरुण बाहेती ने कहा की न्यायालय ने शासन को फैक्ट्री के उपकरण और संपत्ति नीलाम कर इन्हें पैसे देने के आदेश दिए थे। लेकिन यहां तो लोडरों को उनका हक मिला ही नहीं है,ओर 100 करोड़ से अधिक का स्क्रैब नीलाम कर दिया गया है। जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती ने अपने संबोधन में आगे कहा कि  सगराना में जब से सीमेंट फैक्ट्री का भूमिपूजन हुआ था,तब से ही सीसीआई को खत्म करने की कहानी सांसद सुधीर गुप्ता और भाजपा द्वारा लिख दी गई थी। उन्होंने आगे कहा कि गुजरात के बड़े उद्योगपतियों को बढ़ावा देने के लिए भाजपा किसी भी हद तक जाने का प्रयास कर रही हैं। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन को बारी–बारी से अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। जिसमें उन्होंने मंत्री प्रहलाद पटेल व सीसीआई फैक्ट्री के मुद्दे को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता को जमकर खरी–खोटी सुनाई। धरना प्रदर्शन का संचालन कमल मित्तल व मनोहर अम्ब ने संयुक्त रूप से किया,तथा अंत में आभार जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल द्वारा व्यक्त किया गया। इस दौरान धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक संपत स्वरूप जाजू,मधु बंसल,राकेश अहीर,मोनू लॉक्स, इंटक जिला अध्यक्ष भगत वर्मा,नाथु सिंह राठौड़,मंगेश संघई,विनोद दक,गोविंद सिंह सांडा,बलवंत पाटीदार,विनोद सिंह भंवरासा,योगेश प्रजापति,रमेश कदम,गजेंद्र यादव,हिदायतुल्ला खान,सुरेश शर्मा,विमल शर्मा,ओम शर्मा, कृपाल सिंह मंडलोई,महेश वीरवाल,रामप्रसाद कसेरा,सुरेश धनगर,यश लोहार, शराफत हुसैन,शोभाराम धाकड़ सीसीई, हिमांशु निर्माण,अजय जायसवाल,सुनील शर्मा सीसीई,महेंद्र उपाध्याय,राजू गरासिया,राजेंद्र सिंह तोमर,मीना कुरील,पार्वती बाई खारोल,अनीता घनेटवाल, नितिन हसींजा,जगदीश पुनर ,राजेश जैन,एडवोकेट गुलाम यजदानी खान,राकेश जावेरिया,विकास गोयल, राकेश मेरावत,गौरव गोयल,इलियास कुरैशी,रामप्रताप जाट, धर्मेंद्र परिहार,जगदीश राठौर,जगदीश महेश्वरी, जावेद खान,शांतिलाल राठौर,मनीष गोस्वामी, दिनेश गुर्जर, अकबर खान पठान,सहित अन्य कई कांग्रेस कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में सीसीआई फैक्ट्री के लोडर भी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ