फाल्गुन ग्यारस पर आज नीमच नरेश के दरबार में फाग महोत्सव की धूम, भव्य सजा बाबा का दरबार, सुबह से ही दर्शनों को उमड़े श्रद्धालु
नीमच में चार दिवसीय फाग महोत्सव के तहत बावड़ी वाले बालाजी मंदिर में विराजित प्राचीन श्री नीमच नरेश खाटू श्याम के दरबार में आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई। नीमच नरेश का फूलों से दिव्य एवं भव्य श्रृंगार किया गया।
आज 10 मार्च सोमवार फाल्गुन एकादशी पर बाबा का आकर्षक और नयनाभिराम श्रंगार किया गया। साथ ही पूरा दरबार फूलों और लाइट से सजाया गया है। सुगंधित वातावरण में नीमच नरेश के दर्शन करने और बाबा का आशीर्वाद पाने श्यामभक्त सुबह से मंदिर में बड़ी संख्या में वक्ष रहे है। बाबा के सेवक भी पूरी व्यवस्था में पिछले कई दिनों से लगे है। सभी का प्रयास है कि नीमच नरेश के दर्शन में किसी भी भक्त को कोई परेशानी न हो।
आपको बता दें की चार दिवसीय फाग महोत्सव के तहत 8 मार्च को भव्य निशान यात्रा निकाली गई । वहीं कल 9 मार्च रविवार शाम को श्री नरसिंह मंदिर घंटाघर से नीमच नरेश के दरबार तक बाबा की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। इस पालकी यात्रा में ढोल धमाकों की थाप पर बाबा के भक्त नाचते गाते चल रहे थे वहीं पालकी यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। यात्रा में महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुई। रविवार को संध्या आरती के समय पालकी में विराजे नीमच नरेश के सुंदर दर्शन कर भक्तगण बाबा की भक्ति में भाव विभोर हो गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें