चेतक न्यूज
नीमच । दिनांक 8 मार्च, 2024 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर सर, ब्लॉक समन्वयक महेंद्र पाल सिंह भाटी सर, की दिशा एवं निर्देशानुसार, जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बामोरा के द्वारा, सेक्टर नंबर 4 आदर्श ग्राम बामोरा में महिलाओं का सम्मान किया गया, गांव की ऐसी महिलाएं जिन्होंने अपनी गृहस्थी के अलावा अन्य सराहनीय कार्य करके अपनी पहचान बनाई है, उन महिलाओं का महिला दिवस के अवसर पर संस्था, द फर्स्ट गोल सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से सम्मान किया गया, इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष जाईन खान भसीन, सचिव संजना ओझा, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष द्वारका दास बैरागी, Msw, Bsw स्टूडेंट बीज्जू मालवीय, चंदा राठौर, स्नेह लता सिंह, नवनीत सेन, हेमलता मेघवाल सत्यनारायण रावत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बसंती पाटीदार, सहायिका अवंती निमाडियां, एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की परामर्श कर्ता, राजकुमारी चौधरी शामिल हुए!!!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें