नीमच। पुलिस अधीक्षक जिला नीमच अंकित जायसवाल के निर्देशानुसार नवलसिंह सिसोदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच के मार्गदर्शन में दिनांक 03-04.03. 2025 की दरम्यानी रात्रि में जिला नीमच के समस्त थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया गया है। कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी / चौकी प्रभारी एवं पुलिस बल द्वारा सम्पूर्ण जिले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी, निगरानी / गुण्डा बदमाशों की चैकिंग, होटल/लॉज/ढाबा चैकिंग, लघु अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही, गंभीर अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी, महिला संबंधी अपराधों के आदतन आरोपियों की चैकिंग, हेतु सम्पूर्ण जिले में कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया गया, कार्यवाही के दौरान
1. कॉम्बिंग गश्त के दौरान 11 स्थानों पर संयुक्त चौकिंग की कार्यवाही की गई, जिसमें चैकिंग के दौरान 352 वाहन चैक किए जाकर 69 वाहनों के चालान काटे जाकर 27,300 रूपये का समन शुल्क वसुल किया गया ।
2. कुल 110 वारंट तामील कराये गये जिसमें से 45-स्थाई, 65-गिरफ्तारी वारंट शामिल है, उक्त स्थाई वारंटी काफी समय से फरार चल रहे थे।
3. वारंट तामीली में मादक पदार्थ तस्करी 01, शरीर संबंधी अपराधों के 52, संपत्ती संबंधी अपराधों के 22 वारंट तामील कराये।
4. कुल 107 निगरानी बदमाश / गुण्डा की चौकिंग रात्रि में की गई।
5. अवैधानिक गतिविधियों को रोकने के लिये 85 होटल, लॉज, ढाबा चेक किये गये।
6. आबकारी अधिनियम के तहत कुल 18 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुये 150 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें