(पत्रकार मुकेश पार्टनर)
नीमच। श्री नरसिंह मंदिर महिला समिति घंटाघर नीमच के द्वारा 4 मार्च मंगलवार के दिनबड़े ही धूमधाम से श्री नरसिंह मंदिर में फाग उत्सव मनाया गया इस फाग उत्सव में महिलाओं द्वारा बड़े धूमधाम से फूल और गुलाल के द्वारा भगवान के साथ होली खेली गई भजन और नृत्य के साथ फाग उत्सव मनाया गया फाग उत्सव में कृष्ण के रूप में रेखा शर्मा और राधा के रूप में अंजू शर्मा द्वारा स्वांग धारण करके सुंदर प्रस्तुति दी गई इस फाग उत्सव में आरती गर्ग, ममता धनेटवाल, कल्पना शर्मा, अनीता सोनी, पद्मिनी सोनी ,अक्षिता खंडेलवाल, दीप्ति गर्ग ,राखी बंसल ,मधु सिंहल,डिंपल गोयल ,रतन मित्तल, शीतल अग्रवाल, मनीषा शर्मा ,रेखा जायसवाल , अनीता सिंहल, रिंकू शर्मा ,विजया शर्मा आदि महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें