नीमच नरेश के दरबार में चार दिवसीय फाग महोत्सव की धुम, आकर्षक विद्युत साज सज्जा और फूलों से सजा बाबा का दरबार
प्रकाश पाराशर, चेतक न्यूज
नीमच। चार दिवसीय फाग महोत्सव के तहत आज 8 मार्च शनिवार को प्रथम दिन फागुन शुक्ल नवमी को पुरानी बावड़ी वाले बालाजी मंदिर में विराजित श्री नीमच नरेश खाटू श्याम के दरबार में आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई। वही नीमच नरेश का फूलों से दिव्य एवं भव्य श्रृंगार किया गया। शनिवार को संध्या आरती के समय नीमच नरेश के सुंदर दर्शन एवं दरबार में की गई आकर्षक साज सज्जा देखकर बाबा के भक्ति भाव विभोर हो गए। आपको बता दें कि आज शनिवार को नीमच नरेश के दरबार में नयागांव से विशाल पैदल निशान यात्रा कुछ ही समय में शहर में प्रवेश कर रही है। यह निशान यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई नीमच नरेश के दरबार में पहुंचेगी। शहर में अनेक स्थानों पर निशान यात्रा की भव्य स्वागत की तैयारीयां की गई है।
चार दिवसीय फाग महोत्सव के अंतर्गत कल 9 मार्च रविवार शाम 4:00 बजे श्री नरसिंह मंदिर घंटाघर से नीमच नरेश के दरबार तक बाबा की भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी। सोमवार 10 मार्च को नीमच नरेश के दरबार में एकादशी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत नीमच नरेश का आकर्षक श्रंगार किया जाएगा। 11 मार्च को फागन शुक्ला द्वादशी को प्रातः 8:00 बजे से मंदिर परिसर में बारस की पावन जोत का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी नीमच नरेश मंदिर के पुजारी गोपाल शर्मा ने दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें