सिखवाल समाज विकास समिति ने होली मिलन समारोह मनाया



चेतक न्यूज

नीमच। रविवार को श्रंगेश्वर बालाजी धाम पर सिखवाल समाज विकास समिति द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया । जिसमे सभी समाजजन उपस्थित रहे । सभी ने एक दूसरे को प्रतीक स्वरूप रंग लगाया और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। इस दोरान होली मिलन समारोह में अपेक्षा शर्मा एवं प्रीति पाण्डेय , नीता कविश्वर , निकिता शर्मा , संजू शर्मा , शिवप्रभा जोशी और पुरुष में दिनेश शर्मा , प्रमोद पाण्डेय , ओमप्रकाश शर्मा , भेरूलाल शर्मा , कैलाश पांड्या सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ