इनरव्हील ने सुनीता को प्रदान की आँख की ज्योति

 


चेतक न्यूज

नीमच। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सेवा के लिए समर्पित संस्था इनरव्हील क्लब नीमच द्वारा सेवा प्रकल्पों की कड़ी में भीलवाड़ा निवासी सुनीता वर्मा को आर्थिक सहायता प्रदान की। 

  संस्था की पूर्व अध्यक्ष डॉ. माधुरी चौरसिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भीलवाड़ा निवासी सुनीता वर्मा की आँखों में परेषानी के उपरांत गोमाबाई नेत्रालय में ऑपरेषन की सलाह दी गई आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह ऑपरेषन कराने में असमर्थ थी। 

संस्था अध्यक्ष तृप्ति दुआ एवं कीर्ति ढींगरा द्वारा सदस्यों से राषि 25000/- आर्थिक सहयोग प्राप्त किया गया एवं उक्त महिला का सफल ऑपरेषन करवाया गया। 

  महिला एवं परिजनों द्वारा इनरव्हील क्लब का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

इस अवसर पर अध्यक्ष तृप्ति दुआ ने कहा सेवा में जो सुख है वह अन्यत्र नहीं। 

टिप्पणियाँ