नीमच नई कृषि उपज मंडी में किसानों के लिए इमरजेंसी प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र खोला जावे -- मुकेश कालरा
चेतक न्यूज
नीमच। विगत दो माह से नीमच कृषि उपज मंडी डूंगलावदा स्थित नये परिसर में प्रारंभ हो गई है।
नीमच शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मुकेश कालरा ने
कहा कि नीमच कृषि उपज मंडी प्रदेश की आदर्श मंडी के रूप पहचानी जाती हैं।
यहां समूचे मालवा क्षेत्र एवं राजस्थान के हजारों किसान अपनी उपज बेचने के लिए मंडी परिसर में आते हैं।
मुकेश कालरा ने कहा कि यंहा उपज लेकर आने वाले किसानों के अलावा हम्माल,तुलावटी भाई ,वाहन चालक एवं व्यापारी वर्ग का प्रतिदिन मंडी में कार्य एवं व्यवसाय हेतु आना होता है ।
इन सभी वर्गों के साथियों का आकस्मिक स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति में मंडी परिसर में कोई प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं होने से तत्काल स्वास्थ्य सेवा नही मिलने के कारण आकस्मिक दुर्घटना या बीमार होने पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मुकेश कालरा ने कहा कि कुछ दिन पूर्व भी मंडी परिसर में एक्सीडेंट की एवं छोटी-छोटी घटना
कृषि उपज मंडी परिसर में घटित हो चुकी है स्वास्थ्य केंद्र होगा तो किसान भाईयो एवं अन्य मंडी में कार्य करने वाले सभी वर्ग के साथियों को समय पर प्राथमिक उपचार मिल जायेगा ।
मुकेश कालरा ने इस इस गंभीर विषय को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी, कृषि मंत्री श्री ऐदल सिंह जी कंसाना,जिला कलेक्टर से कृषि उपज मंडी परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा केंद्र खोलने की मांग की है ताकि गंभीर स्थिति में तत्काल राहत मिल सके ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें