ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन के तत्वावधान में मंत्री प्रहलाद पटेल व सांसद सुधीर गुप्ता का किया पुतला दहन
दशरथ माली -
चीताखेड़ा-6 मार्च । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण 1 के तत्वावधान में भाजपा शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल के अमर्यादित टिप्पणी करने व क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता के द्वारा जनविरोधी निर्णय के चलते गुरुवार को जीरन में बिना किसी रोक-टोक निर्विघ्न शान से किया पुतला दहन। जनविरोधी भाजपा नेताओं के विरोध में मुर्दाबाद नारों के बिच केबिनेट मंत्री और सांसद के जलते पुतले को नहीं आया कोई बचाने। देखते ही देखते धू-धू कर जल गया पुतला।
इस अवसर पर जीरन ब्लॉक अध्यक्ष विनोद दक व ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत पाटीदार ने संयुक्त रूप से बताया कि भाजपा शासन के मंत्री सत्ता के नशे में मदहोश होकर मतदाताओं को भीखारी शब्दों से संबंधित किया।आम जनता के पास चुनाव में जब वोट मांगने जाते हैं तब देवता बताते हैं, लेकिन वोट लेने के बाद जनमानस को भिखारी कहने में भी शर्म महसूस नहीं करते। जनता अपना जनप्रतिनिधि इसीलिए चुनती है कि उनके दुःख सुख में उनकी समस्या को हल करने के लिए काम आए, यह जनप्रतिनिधि का दायित्व है । इसी तरह क्षेत्रीय सांसद द्वारा सीसीआई सीमेंट फैक्ट्री को प्रारंभ कर क्षेत्र के मजदूरों को रोजगार दिलाने के बजाए बेचने पर क्षेत्र के साथ छलावा किया जा रहा है । दोनों जनविरोधी नेताओं का कांग्रेस जनों द्वारा गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया गया । मंडलम् अध्यक्ष राकेश मेरावत कहा कि जनमानस को इस प्रकार संबोधित करना लोकतंत्र के लिए खतरा है जनता कभी भी ऐसे नेताओं को माफ नहीं करेगी। मंडलम अध्यक्ष गुलाबचंद जाट, श्याम सुंदर मेरावत पार्षद, यशवंत संगवारिया, पुष्पेंद्र सिंह, किसान नेता मोहन सिंह जाट ,मंडलम अध्यक्ष रघुनंदन पाटीदार, मांगीलाल नेताजी,युवा नेता पवन शर्मा, पूर्व पार्षद शांतिलाल राठौर ,मदनलाल प्रजापत, पहलाद राठौर, घनश्याम जाट, मनसुख पाटीदार, मुकेश मेडीवाला, अल्पसंख्यक अध्यक्ष हबीब भाई ,जीतू बैरागी, प्रेमसुख सागवारिया, गोविंद कनावटिया, शिवनारायण पाटीदार सहित कई कांग्रेसजन विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें